मोहम्मदाबाद हाटा गांव में दर्दनाक हादसा: कचरे के ढेर में धंसी 7 वर्षीय बच्ची की मौत, खेल-खेल में गई मासूम की जान,

मोहम्मदाबाद हाटा गांव में दर्दनाक हादसा: कचरे के ढेर में धंसी 7 वर्षीय राधा की मौत, खेल-खेल में गई मासूम की जान,
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा गांव में दीपावली के दिन सोमवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 7 वर्षीय मासूम बच्ची राधा बनवासी की मौत हो गई। राधा, लालमोहर बनवासी की पुत्री थी और रोज की तरह अपने पालतू सूअर को लेकर रेलवे लाइन के पास नगर पालिका मोहम्मदाबाद द्वारा फेंके गए कचरे के ढेर के पास चली गई थी। लेकिन इस बार वहां उसके लिए मौत छिपी बैठी थी।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका द्वारा फेंके गए कचरे के नीचे बरसात और नदी का पानी भर गया था। ऊपर से वह जगह सूखी दिख रही थी, जिसे राधा ने ठोस जमीन समझ लिया। जैसे ही वह आगे बढ़ी, नीचे कीचड़ और पानी में धंस गई और बाहर नहीं निकल पाई। कुछ ही देर में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
जब देर शाम तक राधा घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। आसपास खोजबीन के दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि उसने राधा को कचरे के ढेर के पास देखा था। परिजन और ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची कचरे के पास पानी भरे गड्ढे में धंसी हुई है। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और मोहम्मदाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे हाटा गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा फेंके गए कचरे में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती, जिसके कारण बरसाती पानी जमा होकर खतरनाक गड्ढों में बदल गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका के कचरा निस्तारण स्थल की जांच कर उचित प्रबंधन किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना दोबारा न हो।




