थाना खानपुर टीम द्वारा ₹25000 इनामिया वांछित शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

*थाना खानपुर टीम द्वारा ₹25000 इनामिया वांछित शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से 01अदद अवैध तमंचा.315 बोर व 01अदद खोखा कारतूस 02अदद जिंदा कारतूस व चोरी किया हुआ 01 अदद मोबाइल फोन बरामद ।*

गाजीपुर जनपद मे दिनांक 04.10.2025* को मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक इनामिया वांछित शातिर नकबजन थाना क्षेत्र में मौजूद है, अगर जल्दी किया जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है इस सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा चौकी प्रभारी मौधा बताए गए क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया। उसी दौरान एक व्यक्ति बताए गए हुलिया का चांदपुर मोड के पास आता दिखा, जिसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। चांदपुर मोड पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो बदमाश के दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी खानपुर गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया । पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता घायल /गिरफ़्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास*-
मुकेश उर्फ सिप्पू (शिप्पू) राजभर पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर निवासी ग्राम सिगांरपुर गहिरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ।
*आपराधिक इतिहास*
*1* . मु0अ0सं 177/22।धारा 8/20 NDPS एक्ट चन्दवक जौनपुर
*2* . मु0अ0सं 89/23 धारा3/25 आर्म्स एक्ट खानपुर गाजीपुर
*3* . मु0अ0सं 242/24 धारा305(a)/ 317(2)/ 331(4) बीएनएस खानपुर गाजीपुर
*4* . मु0अ0सं 14/25 धारा305(a)/ 317(2)/ 324(4)/ 331(4) बीएनएस खानपुर गाजीपुर
*5.* मु0अ0सं 15/25 धारा 305(a)/ 331(4) बीएनएस खानपुर गाजीपुर
*6* . मु0अ0सं 216/25 धारा 331(4)/ 351(2) बीएनएस चन्दवक जौनपुर
*7* मु0अ0सं. 275/25 धारा 305(a)/ 331(4) बीएनएस खानपुर गाजीपुर
*8* . मु0अ0सं277/25धारा109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट खानपुर गाजीपुर
*बरामदगी-*
1.01अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. चोरी किया हुआ 01 अदद मोबाइल फोन
*मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
*1* .थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम
*2* .चौकी प्रभारी सिधौना कमल भूषण राय मय टीम
*3.* चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह मय टीम,




