Uncategorized
प्राथमिक विद्यालय तरका, अमरूपुर भांवरकोल,मे 1 दिन की प्रस्तावित हेडमास्टर अमृता भारती

प्राथमिक विद्यालय तरका, अमरूपुर भांवरकोल, गाजीपुर में कक्षा 5 की 1 दिन की प्रस्तावित हेडमास्टर अमृता भारती ने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर मिशन शक्ति से संबंधित बातों को अवगत कराया और पौधरोपण का कार्य भी किया गया,

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
– *मिशन शक्ति*: अमृता भारती ने अध्यापकों को मिशन शक्ति से संबंधित बातों को अवगत कराया।
– *पौधरोपण*: विद्यालय में पौधरोपण का कार्य किया गया, जिससे छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके।
– *विद्यालय की गतिविधियाँ*: इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूक करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण:
1. ज़ियायलहक अंसारी
2. अनिल कुमार भारती
3. निशान्त राय
4. गीता देवी
5. अन्नू




