नवरात्र के पहले दिन दि हिन्द बजाज शोरूम पर पल्सर एन 160बाईक का लांच, और नवरात्रि के उपलक्ष में विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव द्वारा किया गया

नवरात्र के पहले दिन दि हिन्द बजाज शोरूम पर पल्सर एन 160बाईक का लांच, और नवरात्रि के उपलक्ष में विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव द्वारा किया गया
👉गाजीपुर जनपद के रौजा जमानिया मोड़ स्थित दि हिन्द बजाज शोरुम पर पल्सर एन-160 बाइक की लाचिंग व नवरात्री बजाज बाइक मेला का उदघाटन जंगीपुर विधायक डा० विरेन्द्र यादव दीप प्रजलित कर किया। फर्म के अदिश्ठाता सुहेल अनवर ने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी दर कम हाने पर बजाज बाइक की कीमत में भारी कमी आई है। पल्सर-125 निओन मात्र 93338/- पल्सर 125 कारबन मात्र 102354/- पल्सर 125 कारबन स्पिलिट मात्र 104341/- में उपलब्ध है इसके साथ वीआइपी अल्फा ट्राली फ्री इसके अलावा स्क्रेच करें और पायें तुरन्त बाइक एलइडी टीवी फ्रिज वाशिगं मशीन के अलाचा अन्य इनाम भी दिया ला रहा है। उक्त अवसर पर रास्ट्रीय सचिव महिला सभा श्रीमती शौर्या सिहं ने ग्राहकों को बजाज चेतक की चाभी व गिफट दिया। उक्त अवसर पर बजाज आटो फाइनेन्स-सीएसएम दीपक सिंह ने ग्राहकों को बताया कृफाइनेंन्स के द्वारा प्रासेसिग चार्ज फ्री एंव मात्र २ प्रतिशत डाउन पेमेंट के साथ बाइक घर ले जा सकते हैं। यह स्कीम केवल दि हिन्द बजाज पर ही उपलब्ध है। लॉच के दौरान बाइक व स्कूटर की ऑन स्पॉट डिलिवरी हुई। लॉचिग में प्रोपराइटर सुहेल अनवर (रिशु) शोरुम के जीएम शमसुल इसलाम (सोनू), सपा के जिला उपाध्यक्ष आमीर अली, राजकुमार, देवेस, नबील, अशोक व सब-डीलर एंव समस्त ग्राहक बंधु मौजूद रहे”