सहायक लेखाकार सबी उल हसन का विद्युत स्पर्शाघात के कारण विगत 24 अगस्त 2025 को आकस्मिक निधन हो गया, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद किया गया

गाजीपुर जनपद मे ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह पर कार्यरत रहे सहायक लेखाकार सबी उल हसन का विद्युत स्पर्शाघात के कारण विगत 24 अगस्त 2025 को आकस्मिक निधन हो गया खंड शिक्षा अधिकारी मरदह श्री दीनानाथ साहनी के पहल पर शिक्षा क्षेत्र मरदह के शिक्षकों/ शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं कार्यालय के कार्मिकों द्वारा आपसी सहयोग कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करते हुए रुपए 255000 का सहयोग राशि उनके पुत्र श्री सहाब असगर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री हेमंत राव एवं श्री दीनानाथ साहनी, खंड शिक्षा अधिकारी, मरदह के नेतृत्व में दिनांक 4/09/2025को उनके घर पहुंच कर प्रदान किया गया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा पीड़ित परिवार को विभागीय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में श्री वेद प्रकाश पांडे मंडलीय उपाध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ,श्री आनंद प्रकाश पांडे ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मरदह ,एवं श्री शिवशंकर सिंह प्रधानाध्यापक P M श्री कंपोजिट विद्यालय सिंगेरा ,श्री राजीव कुमार सिंह प्रभास कुमार ,श्री संजय कुमार , बृजेश कुमार यादव, सुरेंद्र राम , जैनुल बसर ,राजेश चतुर्वेदी,रवींद्र यादव,राजबली दास शिक्षा मित्र ब्लॉक अध्यक्ष मरदह , एवं सदर ब्लॉक के सुशील गुप्ता एवं अदनान अहमद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।