मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने करीमुद्दीनपुर गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने करीमुद्दीनपुर गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला के रख-रखाव से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया और गोशाला में रहने वाली गायों की संख्या, साफ-सफाई, पशुओं के खाने और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान गोशाला की देखभाल करने वाले अरुण कुमार राय ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिन्हें संतोषजनक पाया गया।
*निरीक्षण के मुख्य बिंदु:*
– *गोशाला की स्थिति*: डॉ हर्षिता तिवारी ने गोशाला की स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा की।
– *पशुओं के स्वास्थ्य की जांच*: उन्होंने गोवंश के लिए चारा, भूसा, साफ-सफाई एवं रख रखाव की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
– *टीकाकरण का निर्देश*: उन्होंने गोशाला में पशुओं के टीकाकरण के निर्देश दिए, ताकि पशुओं को बीमारियों से बचाया जा सके।
– *गोशाला प्रबंधन की समीक्षा*: निरीक्षण का उद्देश्य गोशाला की स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा करना था, ताकि गोशाला में रहने वाले पशुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें ¹।