स्व.मुख़्तार अंसारी के परिजनों पर लगातार कार्यवाही होता नज़र आ रहा है वही मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के विरुद्ध हुवा नोटिस चस्पा

मुख़्तार अंसारी के परिजनों पर लगातार कार्यवाही होता नज़र आ रहा है वही मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के विरुद्ध हुवा नोटिस चस्पा,,
स्व. मुख़्तार अंसारी के परिजनों पर लगातार कार्यवाही हो रही है इसी क्रम मे मऊ पुलिस ने स्वर्गीय मुख्तार अंसारी के आवास पर 82 CRPC का नोटिस चस्पा किया है। यह नोटिस मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के फरार होने के मामले में जारी किया गया है, जिन पर 13 केस दर्ज हैं और गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अफशा अंसारी पर जमीन की खरीद-फरोख्त, फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने और सरकारी जमीन को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामले दर्ज हैं।
*मामले की पृष्ठभूमि:*
– मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था, जिन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी का आरोप है।
– उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज कोर्ट में जमा किए थे।
– इस मामले में उमर के साथ-साथ उनके वकील लियाकत अली को भी नामजद किया गया है ¹ ²।
*पुलिस की कार्रवाई:*
– मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के आवास पर NBW और CRPC का नोटिस चस्पा किया है, जो अफशा अंसारी के फरार होने के मामले में एक महत्वपूर्ण कदम है।
– पुलिस अफशा अंसारी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।