मुहम्मदाबाद विधायक ने सदन मे उठाए अपने क्षेत्र के अहम मुद्दे

गाजीपुर मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ने गुरुवार को विधानसभा में विजन डाक्यूमेंट 2047 पर चर्चा करते हुए अपने विधानसभा की कई जरूरी समस्याओं को सदन में उठाया…
1. गंगा नदी में आई बाढ़ के कहर से पूरे क्षेत्र में कटान हो रहा है जिससे किसानों की खेती युक्त भूमि गंगा में समा रही है।
2. सपा सरकार में कटान पीड़ितों को विस्थापित करने के बाद उन्हे जमीन देकर बसाया गया था लेकिन इस सरकार में न तो जमीन मिली और न ही पक्का आवास मिला।
3. मुहम्मदाबाद सरकारी हास्पिटल और ट्रामा सेंटर की हालत एकदम खराब है।
4. अभी तक ट्रामा सेंटर को पूरी तरह से शुरु नही किया जा सका है।
5. जब मरीज हास्पिटल में जाता है तो उसे तत्काल रेफर कर दिया जाता है।
6. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बढ़ाकर बिहार से जोड़ दिया गया होता तो यूपी को सीधा लाभ मिलता।
7. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का संपर्क मार्ग बड़े-बड़े वाहन, ट्रेलर आदि चलने से जर्जर हो गए हैं।
8. मुहम्मदाबाद विधानसभा में गोंड, खरवार जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है जिसके चलते वह बेरोजगार रहते हैं।
9. हमारे क्षेत्र में बिजली की बड़ी समस्यां है, ट्रांसफार्मर जलने के बाद हफ्तों तक ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे हैं।
10. मुहम्मदाबाद मुख्यालय पर एक और विद्युत सबस्टेशन बनाया जाय जिससे कि बिजली का लोड बटे और बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से चल सके।
11. हमारे क्षेत्र में पुलिया की बड़ी समस्या है, जो पुलिया पहले से बनी है वह एकदम जर्जर हो गई है और कई स्थानों पर नई पुलिया का निर्माण कराने की आवश्यकता है।