गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील परिसर मे 79वा स्वतंत्रता दिवस पर भब्य आयोजन किया गया
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में 15 अगस्त का जश्न—देशभक्ति की गूंज से महका तहसील परिसर और शहर
“तिरंगे की आन में जीना है,
भारत की शान में मरना है,
जिस मिट्टी ने जन्म दिया…
उसके लिए कुर्बान होना है!”
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद में 79वा स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पूरे जोश, जुनून और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया गया।
सुबह तहसील परिसर और कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण हुआ। तहसील परिसर में झंडा फहराने के बाद तहसील सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने की। उनके साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय, कानूगो, लेखपाल, अधिवक्ता और पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों को याद किया गया, जिससे माहौल देशप्रेम से सराबोर हो गया।
शहर के चौक-चौराहों, सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराता रहा। मोहम्मदाबाद के विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति नृत्य और गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया, तो वहीं मोहम्मदाबाद अष्ट शहीद पार्क में कार्यक्रम की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। मोहम्मदाबाद थाना परिसर, विद्युत उपखंड और तहसील परिसर में हुए ध्वजारोहण पर लोगों की तालियां लगातार बजती रहीं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा—
“ये आज़ादी विरासत में नहीं मिली… इसे पाने के लिए लहू बहा है, और इसे बचाने के लिए भी हमें हमेशा तैयार रहना होगा!”
मोहम्मदाबाद में 15 अगस्त का यह जश्न हर किसी के दिल में देशप्रेम की ऐसी लौ जला गया, जो आने वाली पीढ़ियों तक जलती रहेगी।