मुहम्मदाबाद नगर मे चेयरमैन और समाजसेवीयों व स्थानीय लोगो द्वारा किया गया पौधरोपण

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 700 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– *पौधरोपण*: लगभग 700 पौधे लगाए गए, जिससे शहर का वातावरण स्वच्छ और हरा-भरा बनेगा।
– *नगर चेयरमैन की पहल*: नगर चेयरमैन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
– *जागरूकता*: इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें पौधरोपण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
*पर्यावरण संरक्षण के लाभ:*
– *स्वच्छ वातावरण*: पौधरोपण से शहर का वातावरण स्वच्छ और हरा-भरा बनता है।
– *वायु प्रदूषण नियंत्रण*: पौधे वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
– *जल संचयन*: पौधे जल संचयन में भी मदद करते हैं और मिट्टी के क्षरण को रोकते हैं।
– *नियमित पौधरोपण*: नगर चेयरमैन रईस अंसारी और समाजसेवी मंसूर अंसारी, समाज सेवी फरहान अंसारी,पूर्व प्रधानाचार्य जहीरुल हक उर्फ़ मुन्ने, ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा उर्फ भुअर, सभासद लड्डू अंसारी, इरशाद राइनी, मु. कैफ अंसारी, सदर महमूद अंसारी, सपा नेता हरेंद्र यादव, ताबिश, प्रिंस अंसारी, नेता बब्लु अहमद इत्यादि स्थानीय लोगों ने पौधरोपण किया और साथ ही साथ अनियमित पौधरोपण करने का संकल्प लिया है।
– *पौधों की देखभाल*: पौधों की देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे वे स्वस्थ और विकसित हो सकें।
इस पौधरोपण कार्यक्रम से मोहम्मदाबाद नगर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।