आगामी त्यौहार के सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी व पुलिस बल ने नगर मे किए भ्रमण, कई जगहों का किया निरीक्षण

आगामी त्यौहार मोहर्रम,सावन पर्व को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क,
उपजिलाधिकारी ने विधुत सम्बंधित कमियों देखते हुए शक्त दिए निर्देश व साथ ही साथ पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर मे मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। इसी क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर तथा शाहनिंदा चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र ने मय पुलिस बल मोहम्मदाबाद नगर व यूसुफ़पुर के प्रमुख मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च कर कानून-व्यवस्था का संदेश दिया।साथ ही साथ मौके पर विधुत विभाग जेई विनोद यादव व नगर पालिका कर्मचारी लल्लू यादव मौजूद रहे,
साथ ही साथ वार्ड नंबर 10 के सभासद खालिद अंसारी, सभासद इरशाद राइनी ने बिजली से संबन्धित के समस्या को अवगत कराया,,
फ्लैग मार्च नगर के मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले चौराहों व संवेदनशील स्थलों से होते हुए गुज़रा। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए शांति, भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध अथवा असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर शाहनिंदा चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सहित पुलिस बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि प्रशासन पर्व को शांति और सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराने हेतु पूरी तरह तैयार है। नगरवासियों से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।
क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। सभी से आग्रह है कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को मनाएं। पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।