मोहम्मदाबाद अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव का स्थानांतरण पर पूर्व कार्यकाल की हो रही है चर्चाए

*मोहम्मदाबाद से स्थानांतरण के बाद अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव को मिली नई जिम्मेदारी, अकबरपुर नगर पालिका परिषद में हुई तैनाती — पूर्व कार्यकाल की हुई चर्चाए*
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यक्षमता और जनहित में पारदर्शी कार्यशैली का परिचय देने वाले अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव का स्थानांतरण अब अकबरपुर नगर पालिका परिषद में कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के चेयरमैन, सभी सभासदों और नगरवासियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए अच्छे कार्यकाल की तारीफ करते हुए दिखे अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव की नियुक्ति 16 दिसम्बर 2021 को महाराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका परिषद से स्थानांतरित होकर गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में हुई थी। मोहम्मदाबाद के साथ-साथ नगर पंचायत बहादुरगंज का भी अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए उन्होंने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क मरम्मत, और नगर विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया।
नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के चेयरमैन और सभासदों ने अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नगर में विकास की गति तेज़ हुई और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ। उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्ष प्रशासनिक शैली से नगर में एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया।
अब अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव की नई तैनाती नगर पालिका परिषद अकबरपुर में की गई है। मोहम्मदाबाद के नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि जिस प्रकार उन्होंने यहाँ जनहित में बेहतर कार्य किए, उसी तरह अकबरपुर में भी विकास की नई इबारत लिखेंगे।
नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।