मोहम्मदाबाद व करीमुद्दीनपुर पुलिस टीम और स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ कर शातिर बदमाश को किया गिरफ्ततार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली,तलाशी में चोरी के समान व नगद रुपया भी बरामद

*मोहम्मदाबाद व करिमुद्दीनपुर पुलिस टीम और स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ कर शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार चोरी के सामान सहित नगद रुपया भी बरामद*
गाज़ीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस तथा स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय शातिर नकबजन मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से उसके दो सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया। बदमाशों के पास से दो देसी तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, करीब 4 लाख 30 हजार रुपये नकद और चोरी का सामान बरामद हुआ है।पुलिस को लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश थी। जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान अदिलाबाद चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास आम की बगिया में कुछ संदिग्ध नकबजन छिपे हुए हैं।सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद, करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुनील पुत्र लल्लन उर्फ केदार बनवासी, निवासी पातेपुर, करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल पुलिस निगरानी में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।सुनील पर पहले से 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य दो गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इन शातिरों ने जिले में कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है,फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।”