गन्ने का निकलते समय दुपट्टा फस जाने से महिला की दर्दनाक मौत

गन्ने का रस निकालते समय दुपट्टा इंजन में फंसा, महिला की दर्दनाक मौत
गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में रहने वाली एक महिला की बुधवार की शाम दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। गन्ने का रस निकालते समय महिला का दुपट्टा मशीन में फंस जाने से गला कसने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई,मृतका की पहचान 27 वर्षीय छोटी पत्नी धनजीव के रूप में हुई है। घटना जमानियां क्षेत्र के बडेसर गांव के सामने की है, जहां छोटी अपने पति के साथ रोज़ की तरह गन्ने का रस निकालने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक छोटी का दुपट्टा इंजन में फंस गया और वह इतनी तेजी से खिंचा कि गला कसने से उसकी जान चली गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।