गाजीपुर के करंडा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली युवक की जान आक्रोशित ग्रामीणों ने जला दिया ट्रक

*गाजीपुर करण्डा क्षेत्र में तेज़ रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाया ट्रक*
गाजीपुर जनपद के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक लक्की को कुचल दिया। हादसे में लक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
लक्की चोचकपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था, तभी लीलापुर नहर पुलिया के पास जमानियां की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद डाला। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
गांव वालों का फूटा गुस्सा, ट्रक को किया आग के हवाले-
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने पीछे से आ रहे एक अन्य बालू लदे ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन हरकत में आया।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, आग पर पाया काबू-
सूचना पर SDM और CO भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग बुझाई गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।