अदालत में बहस के दौरान अधिकता की तबीयत बिगड़ी,इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में हुआ मौत
कोर्ट परिसर मे बहस के दौरान अधिवक्ता की मौत से, न्यालय मे शोक की लहर दौड़ पड़ी

अदालत मे बहस के दौरान अधिवक्ता की तबियत बिगड़ी, इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे हुआ मौत
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता उदयशंकर राय (57 वर्ष) का उपजिलाधिकारी न्यायालय में बहस के दौरान अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया । जैसे ही यह दुःखद समाचार फैला , पूरे वकील समाज में शोक की लहर दौड़ गई,उनके छोटे भाई एवं अधिवक्ता जयशंकर राय ने बताया कि बुधवार को उदयशंकर राय न्यायालय में अपने केस की बहस कर रहे थे, जब उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठा । तुरंत उन्हें महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज ले जाया गया , जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर किया गया , लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ले ली,इस हृदयविदारक घटना से मुहम्मदाबाद बार एसोसिएशन स्तब्ध रह गया। वरिष्ठ अधिवक्ता विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गई और सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विराम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव अमरूपुर से निकाली गई , जहां सैकड़ों अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी । जोगाबीर गंगाघाट भांवरकोल पर उनके इकलौते पुत्र विवेक कुमार राय ने उन्हें मुखाग्नि दी, और अंतिम संस्कार के मौके पर कृष्णानंद राय , कृष्णमुरारी राय , राजेश राय , आनंद राय , हरिनारायण सिंह , अशोक तिवारी , विश्वनाथ पांडेय , जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय , सीताराम राय , जयराम तिवारी सहित वकील समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे”