गाजीपुर के बरेसर थाना अंतर्गत नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर, बेटा और माँ को भेजा जेल

*गाजीपुर के बरेसर थाना अंतर्गत नवविवाहिता की मौत, पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर,बेटा और माँ को भेजा जेल*
*गाजीपुर* जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में बरेसर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोमनपुरा (बालापुर) निवासी असगर अहमद ने अपनी पुत्री नाजिया खातून का विवाह 19 फरवरी 2023 को मु. सैफ पुत्र इश्तियाक निवासी अलावलपुर के साथ किया था। परिजनों के अनुसार, विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में रुपये की मांग कर रहे थे और नाजिया को प्रताड़ित करते थे। इस बात की जानकारी नाजिया ने कई बार फोन पर अपने पिता और भाई को दी थी।
तहरीर के मुताबिक, 5 मई 2025 को प्रार्थी का बेटा असरफ अंसारी अपनी बहन नाजिया से फोन पर बात कर रहा था, तभी नाजिया ने अपने जान का खतरा बताते हुए ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रार्थी असगर अहमद अपने परिजनों के साथ दोपहर लगभग 2:30 बजे अलावलपुर स्थित ससुराल पहुंचे। वहां देखा कि घर में भीड़ लगी थी। अंदर जाने पर नाजिया का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे कमर में रस्सी बांधकर और गले में फंदा डालकर हत्या की गई है।
घटना की सूचना तत्काल बरेसर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता असगर अहमद ने ससुर इश्तियाक अहमद, जुल्फिकार, मु. सैफ, जीनत सुल्ताना, समीर, और सना सुल्ताना के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी। बरेसर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।