मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को युद्ध व आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया,

छात्र-छात्राओं को युद्ध व आपदा प्रबंधन के प्रति किया गया जागरूक
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में आज प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक विशेष आपातकालीन सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेष रूप से युद्ध अथवा आपदा जैसी स्थिति में मानसिक एवं व्यवहारिक रूप से तैयार करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में अपनाई जाने वाली सतर्कता, सावधानियां तथा सुरक्षात्मक उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अधिकारियों ने सायरन अथवा अन्य संकेतों द्वारा मिलने वाले अलर्ट्स को पहचानने व तत्काल सुरक्षात्मक प्रतिक्रिया देने के तौर-तरीकों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने कहा कि किसी भी आपदा अथवा संकट की घड़ी में धैर्य एवं संयम बनाए रखना आवश्यक है। ऐसे समय में केवल स्वयं की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि अपने परिवार एवं आसपास के लोगों की सुरक्षा का भी दायित्व बनता है।
क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने विद्यार्थियों को मॉकड्रिल के महत्व को बताते हुए कहा कि समय रहते सतर्कता व समझदारी से काम लेने पर बड़े हादसों को रोका जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने आपातकालीन स्थिति में पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यप्रणाली व सहायता प्राप्त करने के उपायों की जानकारी दी।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरि की अहम भूमिका रही। साथ ही, शिक्षकगण डॉ. संजय राय, लक्ष्मण प्रसाद केसरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण की सक्रिय उपस्थिति व सहयोग सराहनीय रहा।
उल्लेखनीय है कि इसी कड़ी में नगर क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल आयोजित कर लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।