गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

*मोहम्दाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि*
मोहम्दाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने अपने अध्यक्ष तनहाई खान के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लियाकत हुसैन, महामंत्री खुर्शीद अहमद, प्रचार मंत्री शीतल श्रीवास्तव, डॉ. एस. एम. रिजवी, डॉ. अश्विनी गिरी तथा श्री दानिश खान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभा में रमज़ान मेडिकल, विकास मेडिकल, रवि मेडिकल और हिंद मेडिकल के सभी प्रमुख प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने एकजुट होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान प्रकट किया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री तनहाई खान ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है और हम सब मिलकर इस अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मोहम्दाबाद मेडिकल एसोसिएशन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और समाज में शांति एवं सेवा का संदेश फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभा के अंत में निर्णय लिया गया कि शहीदों की स्मृति में एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे पीड़ितों और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा सके। सभी उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि वे मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे और देशहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।




