पूर्व सभासद के शादी में शामिल हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता,और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मदाबाद भी मौजूद रहे

*पूर्व सभासद के शादी मे सामिल हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष*
गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर शेख टोला के रहने वाले मरहूम हाफिज व कारी इरशाद अंसारी के साहबजादे पूर्व सभासद नजीउल्लाह अंसारी का आज 24/04/2025 को निकाह ग्राम महेसपुर के मरहूम इस्माईल अंसारी की साहबजादी तबस्सुम के साथ सुन्नते निकाह का रस्म मुकम्मल हुआ,इसी क्रम में मौके पर बारात में आए पूर्व नगर अध्यक्ष शमीम अहमद, और सभासद सभासद हदीस राईनी,सभासद यासर अंसारी पूर्व सभासद कन्हैया जायसवाल, पूर्व सभासद नसीम रइनी, और दोस्त जावेद व आजाद नाश्ते का लुफ्त लेते हुए दूल्हे के दोस्त सरफराज और मेराज ने इस शादी के अवसर पर बारतियों का खिदमत करते हुए अपने दोस्त के निकाह होने के बाद फक्र महसूस करते हुए इस शादी मे शादगी से ख़ुशी जाहिर करते हुए, सभी बारतियों और दोस्तों ने मुबारकबाद दिए, साथ ही साथ इस शादी के मौके पर हाफ़िज़ आकिब शाहब ने लोगो से अपील करते हुए कहा की शादी मे फालतू खर्च से बचे और शादगी तरीके से शादी का खुशी जाहिर करे,
इस शादी के अवसर पर वाराणसी से आए हिफाजत हुसैन आलम अंसारी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने भी शादी मे शरीक हुए,