गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, कई निरीक्षक और उप निरीक्षक को किया इधर-उधर

गाजीपुर जनपद मे कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार की शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 उप निरीक्षकों और निरीक्षकों का तबादला कर दिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
शैलेन्द्र प्रताप सिंह को थाना खानपुर की कमान सौंपी गई है, वहीं विवेक कुमार तिवारी अब जंगीपुर की कमान संभालेंगे तो वहीं महेंद्र सिंह करंडा की कमान संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक ने इन तबादलों को जनहित में जरूरी बताते हुए आदेश में स्पष्ट कहा है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें।
पीआरओ बदला, कई थाने हुए खाली-पूरा
वहीं, सीजर प्रभारी रहे कौशलेंद्र प्रताप सिंह को अब एसपी ऑफिस का पीआरओ बनाया गया है, जबकि रमेश कुमार को रेवतीपुर भेजा गया। निरीक्षक बिंद कुमार को रामपुर मंझा भेजा गया है, और तारावती यादव अब मरदह की प्रभारी होंगी।