सैदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी और बच्चा अपहरण के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद

*सैदपुर पुलिस ने चोरी और बच्चा अपहरण के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद*
गाजीपुर (सैदपुर): पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे “नवचयनित पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण” के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सैदपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का मोबाइल फोन, एक मोबाइल मल्टीमीडिया हैंडसेट और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये दोनों लड़के, जिनकी उम्र 15 और 17 वर्ष है, सैदपुर क्षेत्र में 10 अप्रैल को हुई मोबाइल और बाइक चोरी की घटना में शामिल थे। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल और बाइक छीनी थी।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल (UP 61 AF 0520) भी बरामद की, जो चोरी की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(2) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. आशिष पुत्र आजादन्द्र राम (उम्र 17 वर्ष)
2. संदीप कुमार पुत्र विनोद राम (उम्र 15 वर्ष) – दोनों निवासी ग्राम मलिकशाहपुर, थाना रेवतीपुर, जिला गाजीपुर।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष यादव, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव,और कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।