Uncategorized

सैदपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और, अवैध तमंचा समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गाजीपुर। जनपद के थाना सैदपुर अंतर्गत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षक के क्रम में तथा प्रभारी निरीक्षक के निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय टीम के क्षेत्र में भ्रमणशील के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम होलीपुर से सेहमलपुर स्थित फायर ब्रिगेड परिसर में दो लोग काफी देर से रुके हुए हैं, जिनके पास अवैध तमंचे एवं कारतूस है तथा किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव द्वारा उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के जरिए दूरभाष अवगत कराते हुए मौके पर मय टीम को बुलाया गया तथा मुखबिर के बताएं स्थान पर अर्ध निर्मित फायरबिग्रेड परिसर से कन्हैया लाल यादव पुत्र राम आधार यादव निवासी ग्राम पियरी महमूदपुर थाना सैदपुर तथा राजदीप यादव पुत्र शिव शंकर यादव ग्राम तरांव थाना रामपुर माझा को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त गण के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर तथा जिंदा कारतूस 315 वोर तथा लंका थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से चोरी की गई एक अदद हीरो होंडा मोटरसाइकिल नंबर युपी 61 2145 तथा चेचिस नंबर05 बी 16 सी 300 50 है बरामद किया गया। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 184 / 2025 धारा 303 (2) बी एन एस पंजीकृत है गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार पाण्डेय कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, इंद्रेश कुमार, आशीष कुमार ,जय बहादुर यादव, और सूरज कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!