दुल्लहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और नगदी बरामद

*दुल्लहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:वांछित अपराधी गिरफ्तार,*
*अवैध हथियार और नकदी बरामद*
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार और नकदी बरामद की है।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त मनोहर चौहान पुत्र बजरंगी चौहान निवासी मदरियां, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर है। उसे पुलिस ने उसकी बाइक (UP54AJ6121) के साथ रामपुर पट्टी मोड़ के पास से रात 1:02 बजे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 12,502 रुपये नकद बरामद किए गए,गिरफ्तार अभियुक्त पर धारा 309(6), 115(2) बीएसएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया।इस अभियान में पुलिस टीम के कई अधिकारी शामिल रहे, जिनमें एस.ओ. कृष्णप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक नरेशजीत यादव, हेड कांस्टेबल रमेश प्रसाद संदीप यादव, का. शिवा कुमार, विनय कुमार पासवान, रोहित और म.का. नेहा अग्रहरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, जबकि आम जनता ने पुलिस की इस सफलता की सराहना कीया है।