मोहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में होली और जुमे की नमाज़ को मद्देनज़र रखते हुए शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए हुयी बैठक

*मोहम्मदाबाद कोतवाली में शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए बैठक जुम्मे की नमाज का समय तय*
गाज़ीपुर जनपद के आगामी त्यौहारों को देखते हुए मोहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें जुमे की नमाज और होली एक ही दिन पड़ने के कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई ।इस बैठक की अगुवाई कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर ने की ।जिसमें नगर के सम्मानित नागरिक , जनप्रतिनिधि और सभासद भी मौजूद रहे । बैठक में आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहर 2:00 बजे जुमे की नमाज अदा करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो कोतवाली प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय और मस्जिद के इमाम से आग्रह किया कि नमाज को निर्धारित समय पर संपन्न करायें जिससे कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके ।
इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित और जिम्मेदार लोगों ने कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया की मोहम्मदाबाद में सदियों से होली का पर्व हिंदू और मुस्लिम समुदाय मिलकर मनाते आ रहे हैं। यहां पर हमेशा से भाईचारे और एकता की मिसाल देखने को मिलती है और आज भी यह परंपरा कायम है ।
नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि दोनों समुदाय मिलजुल कर त्यौहार मनाएंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे। प्रशासन की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है और यह नीर्णय सामाजिक सौहार्द को और मजबूती प्रदान करेगी ।