Uncategorized

आगामी त्यौहार को देखते हुए मोहम्मदाबाद पुलिस ने बलवा ड्रिल का कराया आयोजन

आगामी त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मार्क बलवा ड्रिल का लिया गया अभ्यास

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में अदिलाबाद चौराहे के पास शनिवार को पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल (बलवा ड्रिल) का अभ्यास किया गया। नवागत कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर ने आगामी त्योहार होली, ईद और नवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह अभ्यास कराया गया, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहे,इस दौरान दंगाइयों और पुलिस के बीच संघर्ष जैसी स्थिति बनाई गई, जिसमें पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और फायरिंग का भी अभ्यास किया। अभ्यास में शामिल दंगाइयों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” और “हमारी मांगे पूरी हों” जैसे नारे लगाए और पथराव भी किया। पुलिस ने पहले ढालों के साथ मोर्चा संभाला, फिर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर दंगाइयों को खदेड़ने का प्रयास किया,और अंत में स्थिति को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग का अभ्यास भी किया।

इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित उपद्रव या दंगे से निपटने के लिए पुलिस की तैयारियों को परखना था। पुलिस अधिकारियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि ऐसे हालात में संयम और रणनीति के साथ काम करना बेहद जरूरी है।
मॉक ड्रिल के दौरान एसएसआई एल.बी. सिंह, एसआई लल्लन बिंद, एसआई मैयादीन, कांस्टेबल नवीन दुबे, अश्वनी कुशवाह, उदय समेत पूरी पुलिस टीम मौजूद रही और अपनी जिम्मेदारियों को निभाया,अभ्यास को देखने के लिए में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों को शुरुआत में यह भ्रम हुआ कि असली दंगा हो गया है, लेकिन बाद में उन्हें मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई।
एस एस आई एल बी सिंह ने बताया कि पुलिस बल को किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए समय-समय पर इस तरह का अभ्यास कराया जाता है, ताकि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!