महाकुंभ स्नान करने जा रहे गौतम गिहार 50 वर्ष की ट्रेन से गिरने से हुई मौत
भाजपा सभासद संजीव गिहार के रिश्तेदार की ट्रेन हादसे में गंभीर चोट लगने से हुई मौत

*भाजपा सभासद संजीव गिहार के रिश्तेदार की ट्रेन हादसा मे गंभीर चोट लगने से हुई मौत*
महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी में दर्दनाक हादसा, यूसुफपुर के गौतम गिहार की मौत
गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक दुखद हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के दौरान ट्रेन पकड़ते समय पैर फिसलकर गिरने से यूसुफपुर बाजार निवासी गौतम गिहार (उम्र लगभग 50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुहम्मदाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर गाजीपुर रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
गौतम गिहार के निधन से परिवार में शोक की लहर है। मृतक के पुत्र हिमांशु गिहार, हेमंत गिहार, विपुल गिहार, सज्जन गिहार और भाई संतोष गिहार, कृपा गिहार का रो-रोकर बुरा हाल है। गौतम गिहार, भाजपा सभासद संजीव गिहार के ममेरा भाई थे।
यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे घटी, जब वे ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। हादसे की खबर से क्षेत्र में मातम छा गया है।