गाजीपुर भड़सर बाजार के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल
गाजीपुर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से दर्जनों श्रद्धालु घायल, तो कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

गाजीपुर जनपद के बड़सर बाजार के पास महाकुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं की बस पलटने से घायल,वैसे दुर्घटना तो आम बात है लेकिन जबसे प्रयागराज में महाकुंभ प्रारंभ हुआ है पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे या आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की आये दिन दुर्घटना चिंता जनक है। ये दुर्घटनाए कभी ड्राइवरों की अत्यधिक थकान के कारण तो कभी लापरवाही के कारण हो रही है। वुधवार और बृहस्पतिवार की रात्रि प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर बिहार के मोतिहारी जिला जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के गाजीपुर जनपद के भड़सर बाजार के पास पलट गई।बस कुल 40-42 यात्री सवार थे।बस पलटने से बस में सवार 12 तीर्थयात्री घायल हो गए जब कि 1 महिला तीर्थ यात्री को गंभीर चोट लगी, जिसे महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया, जहां सभी का इलाज कराया गया,जबकि 1 महिला तीर्थयात्री रेखा देवी को सिर में गंभीर चोट लग गई जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।हादसा वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बीती रात्रि में 1 बजे के आस पास भड़सर चट्टी पर हुआ जब ड्राइवर की लापरवाही के चलते सड़क पर किए डाइवर्जन के चलते अनियंत्रित बस डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस सड़क किनारे पलट गई जिसमें बैठे यात्री जिसमें महिलाएं,पुरुष,और बच्चे भी थे चीख-पुकार मच गई।सभी यात्री बिहार के चंपारण जिले के मोतिहारी के रहने वाले थे।
क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल तिवारी ने बताया बीती रात को घटना घटित हुई है, घायलों को तत्काल जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजवाया गया। वहां इलाज के बाद बस की वैकल्पिक व्यवस्था करके उन्हें मोतिहारी के लिए रवाना किया गया”