मोहम्मदाबाद,3 ग्राम पंचायत उपचुनाव हुआ संपन्न, दौलताबाद मे 57% हुआ वोटिंग
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत में शांति पूर्वक ढंग से पड़े वोट

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के 3 ग्राम पंचायतों में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मुहम्मदाबाद विकासखंड के दौलताबाद में सबसे अधिक 57% मतदान हुआ। दौलताबाद में कुल 1079 में से 1070 तक मतदाताओं ने वोट डाला। वही मकामी विकासखंड के जकरौली ग्राम पंचायत में 53% मतदान हुआ। जकरौली में कुल 1043 में से 1079 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भांवरकोल विकासखंड के कनुवान ग्राम पंचायत में 53.24 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 3754 में से 1999 मतदाताओं ने वोट डाला। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से लेकर मतदान शाम 5 बजे तक चला। मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया। चुनाव परिणाम 21 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि तीनों ग्राम पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण रहा है, मतगणना 21 फरवरी को होगा।”