तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार
गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने तमंचा तथा जिंदा कारतूस सहित एक अभियुक्त को दबो

गाजीपुर। जनपद के थाना सैदपुर अंतर्गत पुलिस ने एक अदद तमंचा तथा एक अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सैदपुर व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर गाजीपुर के पर्यवेक्षक व दिशा निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र में रोकथाम, जुर्म चेकिंग संबंधित व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। मुखबिर खास की सूचना पर भीतरी अंडरपास थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से अभियुक्त कृष्णा यादव पुत्र गुर फेकन यादव निवासी ग्राम परासी थाना बलुआ जनपद चंदौली उम्र करीब 24 वर्ष के पास से एक अदद तमंचा 315 वोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर समय करीब 0 0:30 बजे रात्रि में बरामद हुआ तथा अभियुक्त उपरोक्त के पास से मौजूद मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर काले नीले रंग की बगैर नंबर प्लेट की जिसका चेचिस नंबर एचडी 625 एफ 94 p2n 08730 है कागज न होने के कारण अंतर्गत धारा 207एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 37/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव ,कांस्टेबल विवेक कुमार व आशीष कुमार उपस्थित रहे।