नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
भांवरकोल थाना के अंतर्गत नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

*प्रेस नोट द्वारा जारी कर पुलिस ने दी जानकारी*
गाजीपुर जनपद के थाना भावरकोल मकामी पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोपी को मंगलवार की सुबह 7:30 बजे कुंडेसर शेरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया । मकामी थाना खित्ते के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री को हैदरिया पखनपुरा थाना भांवरकोल निवासी इन्द्रजीत चौधरी उर्फ चंचल पुत्र भृगुनाथ चौधरी बहला फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिक लड़की के पिता संतोष ने उपरोक्त युवक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट किया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोज बिन के बाद उप निरीक्षक ओमवीर सिंह की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान किया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।