बिजली चेकिंग के दौरान मचा हड़कमप युसूफपुर बाजार बिजली चोरी पर सख्त तत्काल कार्यवाही
यूसुफपुर बाजार में बिजली चेकिंग के दौरान मचा अफरा तफरी साथी साथ विधुत विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद

*बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई! यूसुफपुर बाजार में औचक चेकिंग से अफरा-तफरी*
*मोहम्मदाबाद- गाजीपुर* गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर बाजार में आज सुबह बिजली विभाग की टीम ने औचक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे अवैध कनेक्शनधारियों और बाईपास उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। मोहम्मदाबाद उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें उनके साथ जेई विनोद यादव, आफताब खान, सरफराज सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
बिजली विभाग की टीम के बाजार में पहुंचते ही कई उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ने जल्दी-जल्दी अपने कनेक्शन दुरुस्त करने की कोशिश की, तो कुछ ने चोरी छिपाने के जतन शुरू कर दिए। मगर विभागीय टीम पहले से ही पूरी तैयारी के साथ थी। जगह-जगह मीटरों की जांच की गई और बाईपास कर बिजली लेने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई शुरू हुई।
बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग लगातार इस तरह के औचक निरीक्षण कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिस भी इलाके में अवैध कनेक्शन की सूचना मिलेगी, वहां इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।
इस अभियान से जहां ईमानदारी से बिजली का उपयोग करने वालों में संतोष देखा गया, वहीं अवैध रूप से बिजली लेने वालों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। बिजली विभाग की टीम का कहना है कि उपभोक्ता यदि जल्द ही अपनी गलतियों में सुधार नहीं करते हैं, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।
समाचार लिखे जाने तक यह चेकिंग अभियान जारी था और कई उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की सूचना मिल रही थी।