नीलगाय और बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बरेसर थाना के अंतर्गत नीलगाय और बाइक की जोड़दार टक्कर से मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौत पिता घायल

बरेसर थाना क्षेत्र के बाइक सवार युवक की हादसे में हुई मौत
गाजीपुर। बरेसर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ बेरूकही चट्टी के पास एक नीलगाय से बाइक के टकराने से तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक पहचान बरेसर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी 35 वर्षीय चंदन कनौजिया के रूप में हुई है चंदन अपने घर वालों के साथ शादी समारोह में जा रहे थे घटना के समय चंदन अपने पिता व चाचा मदन कनौजिया और सुदर्शन कनौजिया 60 वर्ष के साथ बाइक पर बलिया जनपद के बिलौली में एक शादी समारोह में जा रहे थे बेरू कही चट्टी पर अचानक नीलगाय से टक्कर हो गई जिससे बाइक चला रहे चंदन की मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगों ने घायल सुदर्शन व मदन कनौजिया को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया सुदर्शन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि मदन का इलाज कासिमाबाद अस्पताल में जारी है मृतक चंदन के शव को कासिमाबाद पुलिस ने कब्जे में ले लिया है मृतक चंदन के दो छोटे बच्चे हैं 6 वर्षीय पुत्र प् श्रेयांश और 4 वर्षीय बेटी रुचि चंदन के मां झमनी देवी और पत्नी मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है कासिमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,,,,