मोहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में आगामी त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की हुई बैठक
कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से सर्वशक्ति पूजा का कार्यक्रम करें

गाजीपुर जनपद मुहम्मदाबाद कोतवाली परिसर में सरस्वती पूजा को देखते हुए कोतवाल शैलेश कुमार मिश्र के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर स्थापित सरस्वती प्रतिमाओं के व्यवस्थापकों को शामिल किया गया। कोतवाल ने सभी आयोजकों से शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजन करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पंडाल में हर आग बुझाने के लिए जरूरी ड्रम में पानी बालू फायर सेफ्टी के सिलेंडर इत्यादि जरूर रखें। उन्होंने डीजे पर सौहार्दपूर्ण गीत एवं गतिविधि को संचालित करने पर जोर दिया। कोतवाल ने बताया कि 60 से अधिक जगहों पर सरस्वती पंडालों आयोजन किया गया है। उन्होंने प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सरकार द्वारा चिह्नित स्थानों पर ही विसर्जन करने के लिए भी निर्देशित किया। कोतवाली न साफ निर्देश किया कि किसी भी दिशा में नदी में सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा। शांति समिति की बैठक में मोहम्मदाबाद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थापित सरस्वती प्रतिमाओं के व्यवस्थापकों के साथ ही थाने का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।”