Uncategorized
गाजीपुर के मिरानपुर गाँव मे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा सम्मेलन मे उपस्थित हुए डॉ. अरविन्द राजभर
मोहम्मदाबाद के ग्राम सभा मीरानपुर में युवा सम्मेलन मे आयोजित उपस्थिति दर्ज कराते हुए सम्बोधित किया

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयोजन में जनपद गाजीपुर, विधानसभा मोहम्मदाबाद के ग्राम सभा मीरानपुर मड़ियावडीह में आयोजित भव्य युवा सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराते हुए युवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को संगठित होकर समाज और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। साथ ही, पार्टी की नीतियों और युवा सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस सम्मेलन ने युवाओं में नई ऊर्जा और जोश भरने के साथ-साथ पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को भी मजबूती प्रदान की।