मोहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने शेरपुर गांव में जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्या को सुनी
गाजीपुर के ग्राम शेरपुर मे ग्रामीणों का सुनी समस्या

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल मे एसडीएम मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में शेरपुर पंचायत के किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में किसानों की खतौनियों में हिस्सेदारी का अंश निधाऀरण एवं फार्मर रजिस्ट्री पर चर्चा हुई। चौपाल में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों की खतौनियों में अंश निधाऀरण एवं आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन अवश्य समयावधि में करावें। अन्यथा फार्मर रजिस्ट्रेशन के अभाव में प़धान मंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से बंचित हो जाएंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद लेखपालों से अंश निधाऀरण में प्रगति कम होने पर तेजी लाने का निर्देश दिया कि लगातार कैम्प लगाकर अंश निधाऀरण एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन समयावधि में पूरा करें। किसानों ने बताया कि ओटीपी सहित कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि इस समस्या के सम्बन्ध में अधिकारियों से बातकर इसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं ताकि शासन की अन्य योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने चौपाल में मौजूद कोटेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि आप कार्डधारकों को पे़रित करें कि वे अपना आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से के वाई सी कराएं। काडऀधारकों को बताए कि ऐसा नहीं करने पर आपका राशन रोक दिया जाएगा। इस मौके पर किसानों ने खाद, बीज की समस्या उठाई। जिसपर उन्होंने उसके निदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर पंचायत सचिव सूर्यभानू राय ने चौपाल में एक आधार एक पहचान के बावत जानकारी देते हुए कहा कि यह आवश्यक पहचान पत्र बहुद्देशीय होगा। ऐसे में सभी लोग परिवारिक कार्ड के लिए आवेदन करें। जिससे आपको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर सचिव ने बताया कि इस समय प़धान मंती़ आवास का सर्वे किया जा रहा है। ऐसे में पात़ लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएं। ताकि उन्हें आवास की सुबिधा मुहैया कराई जा सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांन्डेय, कानूनगो कंगन राम, लेखपाल प्रशांत सिंह अखिलेश कुमार, सूर्यभानू राय, प़धान प़तिनिधी जयानंन्द राय, ओमप़काश राय, बच्चन राय, हेमनाथ राय, ज्ञानेन्द्र राय, सरतुंज्य राय, पारस पांन्डेय, सोनू राय, प़धान यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।