Uncategorized
गाजीपुर जनपद के वीर अब्दुल हमीद सेतु गंगा मे महिला ने लगाया छलांग
राजागंज चौकी प्रभारी ने सुचना पाते ही तुरंत गोताखोरो तलाश जारी करवाया

वीर अब्दुल हमीद सेतु से गंगा में कूदी महिला, तलाश में जुटी पुलिस
*गाजीपुर*। कल दोपहर के करीब गंगा में एक महिला की कूदने की खबर से दिनभर पुलिस हलकान रही। कल काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं अता-पता नहीं चला तो आज फिर गोताखोरों की मदद से गंगा में महिला की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोनहरा थाना क्षेत्र की महिला रहने वाली है। क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद कुमार बिंद भी मौके पर पहुंचे हैं। जब दूरभाषा से अरविंद से बात करने की कोशिश की गई तो अरविंद ने फोन उठाया नहीं। राजगंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि कूदने की सूचना पर पुलिस गई थी अब गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। विदित हो कि आए दिन किसी न किसी के वीर अब्दुल हमीद सेतु से कूदने का समाचार मिलता ही रहता है जो पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है।