दुनिया
US-China Relations: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, 10 फीसदी टैरिफ लगाने का किया ऐलान, अब क्या करेंगे जिनपिंग
डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की संभावना जताई, जो मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेजने पर आधारित होगा.
Donald Trump Tariffs China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (21 जनवरी) को कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी से चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में विचार कर रही है. ट्रंप ने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला इस फैक्ट पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है या नहीं. फेंटानिल एक तरह का नशीला पदार्थ है, जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशा पैदा करने वाला पदार्थ है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो मेक्सिको और कनाडा को चीन की तरफ ‘फेंटानिल’ भेजने के फैक्ट पर आधारित होगा.’