Uncategorized

गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा हुए की सख्त, जनपद में 30 गैंग चिह्नित, माफियाओं की नींद उड़ाई

एसपी डॉ. ईरज की सख्ती रंग लाई: जनपद में 30 गैंग चिह्नित, माफियाओं की नींद उड़ाई

गाज़ीपुर। जनपद में शान्ति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने और अपराध व माफियागिरी के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए एसपी डॉ. ईरज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। वर्ष 1 जनवरी से 30 नवंबर 2025 तक पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुल 30 संगठित गैंगों (28 जनपदीय/अंतरजनपदीय व 02 अंतर-परिक्षेत्रीय) को पंजीकृत कर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है।

जनपद में पंजीकृत 30 गैंग ज़िलेभर में दहशत फैलाने वाले गिरोहों पर लगा शिकंजा:

इन गैंगों में लूट, हत्या, रंगदारी, मादक पदार्थ तस्करी, गोवंश तस्करी, नकबजनी, धोखाधड़ी व अवैध हथियार गतिविधियों में सक्रिय गैंग शामिल रहे, जिन पर पुलिस ने सख़्त अंकुश लगाया।

1. अरविंद यादव गैंग, थाना बिरनों, लुटेरा गैंग, IR-45, कुल सदस्य संख्या – 04
2. विभाष पांडे उर्फ रिंकू पांडे गैंग, थाना रामपुर मांझा, हत्या/लूट /रंगदारी व वसूली गैंग, IR 61, कुल सदस्य संख्या – 06
3. रमेश कुमार चौधरी उर्फ छकौडी गैंग, थाना रेवतीपुर, गोवंश तस्करी, D-117, कुल सदस्य संख्या – 02
4. कामू गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, गौवध, D-118, कुल सदस्य संख्या – 02
5. वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पहलवान गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, मादक पदार्थ तस्करी, D- 119, कुल सदस्य संख्या – 02
6. खुर्शीद खान उर्फ पप्पू गैंग, थाना दुल्लहपुर, गोवंश तस्करी, D- 120, कुल सदस्य संख्या – 04
7. अभिषेक यादव उर्फ गोलू गैंग, थाना दिलदारनगर, गोवंश तस्करी, D- 121, कुल सदस्य संख्या – 02
8. मलखा गैंग, थाना भांवरकोल, गोवंश तस्करी, D-122, कुल सदस्य संख्या – 03
9. जावेद कुरेशी गैंग, थाना करंडा, गोवंश तस्करी, D-123, कुल सदस्य संख्या – 04
10. मनीष कुमार गैंग, थाना शादियाबाद, नकबजन गैंग, D-124, कुल सदस्य संख्या – 04
11. राजा चौहान गैंग, थाना दुल्लहपुर, लुटेरा गैंग, D-125, कुल सदस्य संख्या – 05
12. रामकुंवर यादव गैंग, थाना सैदपुर, मादक पदार्थ तस्करी, D-126, कुल सदस्य संख्या – 04
13. डब्लू अहमद गैंग, थाना कोतवाली, गोवंश तस्करी, D- 127, कुल सदस्य संख्या – 02
14. सुधीर कुमार राय गैंग, थाना कोतवाली, मादक पदार्थ तस्करी, D- 128, कुल सदस्य संख्या – 03
15. मोहम्मद चुन्नू कुरैशी गैंग, थाना शादियाबाद, गौ मांस तस्कर गैंग, D-129, कुल सदस्य संख्या – 04
16. संजय कुमार श्रीवास्तव गैंग, थाना सुहवल, धोखाधड़ी गैंग, D-130, कुल सदस्य संख्या – 02
17. रियाज अहमद अंसारी गैंग, थाना कासिमाबाद, धोखाधड़ी गैंग, D-131, कुल सदस्य संख्या – 04
18. मिठाई लाल उर्फ कौशल गैंग, थाना सैदपुर, नकबजन गैंग, D-132, कुल सदस्य संख्या – 03
19. हरी लाल यादव गैंग,थाना सैदपुर, अपमिश्रित शराब विक्रेता गैंग, D-133, कुल सदस्य संख्या – 02
20. मेराज कुरेशी गैंग, थाना कोतवाली, गोकशी व गोमांस तस्कर गैंग, D- 134, कुल सदस्य संख्या – 05
21. विनोद कुमार गुप्ता, गैंग थाना रेवतीपुर, धोखाधड़ी गैंग, D-135, कुल सदस्य संख्या – 05
22. शहाबुद्दीन उर्फ सब्बू गैंग, थाना कासिमाबाद, गोवंश तस्करी गैंग, D-136, कुल सदस्य संख्या – 07
23. आफताब कुरैशी, थाना गहमर, गौमांस तस्कर / गोवंश तस्करी गैंग D-137, कुल सदस्य संख्या – 03
24. इरशाद उर्फ गुड्डू, थाना गहमर, गोवंश तस्करी गैंग, D- 138, कुल सदस्य संख्या – 02
25. जमुना राजभर गैंग, थाना सादात, धोखाधड़ी गैंग, D- 139, कुल सदस्य संख्या – 04
26. दीपक गोंड उर्फ देवदत्त गैंग, थाना कासिमाबाद ,शराब लूटने का गैंग, D-140, कुल सदस्य संख्या – 04
27. ओमकार राय गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-141, कुल सदस्य संख्या – 02
28. प्यारे चौधरी गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-142, कुल सदस्य संख्या – 02
29. शुभम उर्फ राजू सिंह गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-143 , कुल सदस्य संख्या – 02
30. जयप्रकाश गैंग, थाना शादियाबाद, लुटेरा गैंग, D- 144, कुल सदस्य संख्या – 05

गाजीपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि माफियाओं, तस्करों, रंगदारों व संगठित अपराध के हर नेटवर्क को खत्म करने का यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!