सामाजिक कार्यकर्ता ने मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, उच्चधिकारियों से जाँच का किया मांग

सामाजिक कार्यकर्ता ने मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, उच्चधिकारियों से जाँच का किया मांग
*गाज़ीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद नगर के समाजिक कार्यकर्ता जियाउद्दीन अहमद ने मुख्यमंत्री पोर्टल और नगर विकास मंत्रालय में शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद में सीवर पाइप लाइन में भ्रष्टाचार के मामले को उजागर कर जांच की मांग की है।
जियाउद्दीन अहमद ने आरोप लगाया है कि विगत दिनों नगर से गंदा और बरसात के पानी के निकास हेतु जो सीवर पाइप लाइन डाला जाना था उसमें तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष और ठेकेदार ने विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए शासन से निर्गत धनराशि का बंदरबांट कर लिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने आरोप में बताया है कि निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता के साथ ही मानक विहीन कार्य को कराया गया है। उन्होंने बताया है कि लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। जियाउद्दीन अहमद ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ठेकेदार को भुगतान के सापेक्ष कार्यों का मानक और गुणवत्ता के अनुरूप जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।साथ ही साथ अहमद ने आरोप लगाते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा नगर मे कोई कार्य पूर्ण रूप से नहीं हुआ,





