नोनहरा लाठी चार्ज मामले मे मोहम्मदाबाद के व्यापारियों में आक्रोश निष्पक्ष जांच हेतु गाजीपुर एसपी हटे

*नोनहरा लाठी चार्ज मामले मे व्यापारियों में आक्रोश निष्पक्ष जांच हेतु गाजीपुर एसपी हटे*
👉 गाज़ीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद व्यापार मंडल की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप वर्मा उर्फ दीपू की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई ।
जिसमें नोनहरा में हुए पुलिसिया बर्बरता के शिकार सियाराम उपाध्याय को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के तौर पर एक करोड रुपए मुआवजा एवं परिवार को एक सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की.
सभा को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता दीपू वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां श्रेष्ठ लॉ एंड ऑर्डर का दावा कर रही वहीं इस लोकतंत्र में जनता की सुरक्षा के लिए बनी पुलिस आज आमजन की लोकतांत्रिक धरने और प्रदर्शन पर बर्बर और अमानवीय तरीके से क्रूर लाठी बरसाकर निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है। ऐसे में हम सभी व्यापारी प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक से आज यह मांग करते हैं कि इस घटना की शीघ्र और विस्तृत जांच हो। किसके आदेश पर यह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज हुआ की एक गरीब ब्राह्मण व्यक्ति की जान चल गई और कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए साथ ही संदिग्ध भूमिका वाले पुलिस अधीक्षक को जिले से बाहर किया जाय बिना उनके हेट निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरन्त मुकदमे दर्ज हो। जिससे जनता और व्यापारी समाज का प्रदेश सरकार और प्रशासन पर विश्वास बना रहे । सभा में राजू गुप्ता तन्हाई खान प्रिंस अग्रवाल अभय वर्मा संजय अग्रवाल डब्बू गुप्ता इत्यादी लोग उपस्थित रहे,