मोहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने बी०एल०ओ० संग मतदाता पुनरीक्षण कार्य सम्बन्ध के किया बैठक

*उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने बी०एल०ओ० संग मतदाता पुनरीक्षण कार्य सम्बन्ध के किया बैठक*
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के अद्यतन एवं शुद्धिकरण कार्य की समीक्षा करना रहा । बैठक में अधिकारी ने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए की वह अपने-अपने बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि जो नागरिक 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं, उनके नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़े जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों , स्थानांतरित हो चुके परिवारों तथा दोहरी प्रविष्टियों को हटाने की कार्रवाई समयबद्ध तरीके से की जाए।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बीएलओ को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा ताकि क्षेत्र की मतदाता सूची त्रुटि रहित और अद्यतन तैयार हो सके । बैठक में सभी बीएलओ को यह भी बताया गया कि नए मतदाता पंजीकरण, नाम संशोधन तथा फोटो सुधार के लिए निर्धारित प्रपत्र पर समय से भरकर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायें। उपजिलाअधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि अस्वीकार्य होगी । उन्होंने सभी अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने और समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा । बैठक में तहसील के सभी बीएलओ, राजस्व निरीक्षक तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।




