मोहम्मदाबाद मे नवरात्र की त्यारी जोरो शोरो पर,कलश स्थापना और दुर्गा सप्तशती पाठ, नवरात्रि के प्रथम दिन से आयोजन,

गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी जोरों-शोरों पर है। मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मंदिर परिसर में कलश स्थापना, दुर्गा सप्तशती पाठ, माता रानी का भव्य श्रृंगार और स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। संध्या आरती शाम 7:15 बजे से प्रारंभ होगी।
आयोजन के मुख्य बिंदु:
– *कलश स्थापना और दुर्गा सप्तशती पाठ*: नवरात्रि के प्रथम दिन से आयोजन।
– *माता रानी का भव्य श्रृंगार*: प्रतिदिन होगा।
– *भजन कीर्तन*: स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा।
– *संध्या आरती*: शाम 7:15 बजे से प्रारंभ।
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में स्थित यूसुफपुर के माता महाकाली मंदिर एक आस्था का केंद्र है, जहां भक्त सच्चे मन से आते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है