गाजीपुर मोहम्मदाबाद में आवारा पशुओं से जानता है बेहाल, किसान है परेशान

*मोहम्मदाबाद में आवारा पशुओं का खेल… प्रशासन की कार्रवाई निकली ढकोसला!*
*मोहम्मदाबाद- गाजीपुर।* मोहम्मदाबाद नगर की सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्ज़ा किसी आतंक से कम नहीं है। महिला अस्पताल, तहसील गोलंबर, विट्ठल चौराहा और मिटाउन होटल जैसे इलाकों में रोज़ाना शाम ढलते ही गाय, बैल और सांड सड़क पर डेरा जमा लेते हैं। राहगीरों के लिए यह मंजर किसी खौफ़ से कम नहीं, क्योंकि हादसे का डर हर पल सिर पर मंडराता रहता है।
इसी मुद्दे पर जब समाचार प्रकाशित हुआ तो प्रशासन हरकत में आया और पत्रकारों को सूचना दी कि नगर के आवारा पशुओं को तहसील गोलंबर से पकड़कर नगर पालिका के पशु आश्रय केंद्र में भेज दिया गया है।
लेकिन प्रशासन की हकीकत एक दिन बाद ही उजागर हो गई। वही पशु फिर से तहसील गोलंबर, मिटाउन होटल और विट्ठल चौराहे पर घूमते नजर आए। पत्रकारों का कहना है कि यदि पशु आश्रय केंद्र में बंद किए गए थे तो इतनी जल्दी वे दोबारा सड़कों पर कैसे पहुँच गए?