गाजीपुर मे मनाया गया एलआईसी की 69वा स्थापना दिवस, और विकास अधिकारी सतीश गुप्ता ने दिलाया संकल्प

*गाजीपुर मे मनाया गया एलआईसी की 69वा स्थापना दिवस, और विकास अधिकारी सतीश गुप्ता ने दिलाया संकल्प*
👉गाजीपुर जनपद मे दिनांक 1 सितंबर को जीवन बीमा निगम (LIC) के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य शाखा प्रबंधक उमेश सिंह एवं विकास अधिकारी सतीश गुप्ता की मौजूदगी मे इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात समस्त अभिकर्ता साथियों को संकल्प दिलाया गया कि –
“हम LIC के माध्यम से हर घर तक बीमा पहुँचाएँगे, समाज के अंतिम व्यक्ति को विमित करेंगे और नागरिकों को उनके परिवार की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाएँगे। इस अवसर पर गाजीपुर के जाखनिया सेटलाइट शाखा में मौजूद अधिकारियों और सभी अभिकर्ताओं व अतिथियों ने बीमा जागरूकता को समाज में फैलाने तथा “हर घर बीमा, हर व्यक्ति विमित” के संकल्प को सफल बनाने का प्रण लिया
इस अवसर पर विकास अधिकारी सतीश गुप्ता ने अपनी टीम के अभिकर्ता फरहत नदीम, मिथिलेश यादव, विनोद सोनकर, विकास रावत, अभिषेक वर्मा, संजय गुप्ता सहित अन्य सभी सहयोगियों के साथ मिलकर बीमा जागरूकता किया और संकल्प दिलाया,,,
कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई, जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई बीमा सखी योजना का उल्लेख किया गया। विकास अधिकारी ने कहा कि –
*बीमा सखी योजना*
समाज की आधी आबादी को वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने वाला एक क्रांतिकारी कदम है।”
*इसी क्रम मे विकास अधिकारी सतीश गुप्ता ने क्या कहा*
बीमा केवल एक आर्थिक सुरक्षा नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। अभिकर्ता केवल पॉलिसी बेचने वाला नहीं बल्कि समाज को सुरक्षित भविष्य देने वाला सच्चा मार्गदर्शक है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी परिवार आर्थिक असुरक्षा का शिकार न बने।”
इस अवसर पर शाखा में मौजूद सभी अभिकर्ताओं और अतिथियों ने बीमा जागरूकता को समाज में फैलाने तथा “हर घर बीमा, हर व्यक्ति विमित” के संकल्प को सफल बनाने का प्रण लिया.
*एल आई सी के बारे मे*
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी!यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो लाखों लोगों को बीमा सेवाएं प्रदान करती है, एल आई सी का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी शाखाएं देश भर में फैली हुई हैं,,,,