Uncategorized

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया, कई सपा नेता रहे मौजूद

गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया, कई सपा नेता रहे मौजूद

👉गाजीपुर जनपद के विधानसभा मोहम्मदाबाद में एमएलसी चुनाव के संबंध में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन युसूफपुर नगर पालिका मैरेज हाल परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में सपा नेता ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है और सभी को एकजुट होकर और तत्परता से सपा के मुखिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *पीडीए जन पंचायत*: एमएलसी चुनाव के संबंध में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
– *फार्म वितरण*: खण्ड स्नातक निर्वाचन के संबंध में जिम्मेदार साथियों और सेक्टर प्रभारी को फार्म वितरण किए गए।
– *सपा की भविष्य की योजनाएं*: सपा नेता ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है और सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*

– *मुख्य अतिथि*: स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, बलिया सांसद सनातन पाण्डे, मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी।
– *अन्य उपस्थित लोग*: गोपाल यादव (जिलाध्यक्ष), गोबर्धन यादव (विधानसभा अध्यक्ष), नगर पालिका चेयरमैन रईस अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव,राम जी राय, लल्लन राय, अमित ठाकुर(लोहिया वाहिनी अध्यक्ष)
– मोती लाल यादव (कैप्टन), ओम प्रकाश बिन्द, पूर्व सभासद संगीता गुप्ता, सभासद सितारा देवी, बटुक पाण्डे, अमर बिन्द, अबरार अंसारी, शशिकांत शर्मा (भुअर), राम अवतार शर्मा, सभासद लड्डू अंसारी, वकार अहमद, सेराज अंसारी,अरशद कुरैशी (नेता)सरफ़राज़ अंसारी इत्यादि कार्यकर्ता और सभासद भी मौजूद रहे,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!