Uncategorized

बलिया पुलिस अधीक्षक ने दो उप निरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

बलिया एसपी ने दो उप निरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

चारों पर कर्तव्यनिष्ठा व लापरवाही बरतने का है आरोप

बलिया। हल्दी थाना के चैनछपरा एवं रेपुरा गांव के बीच दो पक्षों में हुए मारपीट मामले में कर्तव्यनिष्ठा व लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।,पुलिस के पड़ताल में पता चला कि लक्ष्मी नारायण चौबे पुत्र स्व उदय नारायण चौबे निवासी चैनछपरा (सीताकुण्ड) थाना हल्दी जनपद बलिया व उसके परिजन तथा पकंज राय पुत्र हरेराम राय निवासी रैपुरा थाना हल्दी जनपद बलिया के मध्य आपसी विवाद को लेकर मार-पीट हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना हल्दी थाने में लक्ष्मी नारायण चौबे के तहरीर पर दो फरवरी 2025 को धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 131 बीएनएस बनाम पंकज राय पुत्र हरेराम राय समेत सात व अखिलेश कुमार राय पुत्र रामप्रवेश राय उपरोक्त के तहरीर पर पांच फरवरी 2025 को धारा 3 (5), 109, 115(2), 352, 351 (3) बीएनएस बनाम लक्ष्मी नारायण चौबे समेत के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। अभियुक्तों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने के फलस्वरूप दोनों पक्षों के बीच पुनः 20 सितंबर 2025 को वाद-विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के विवाद में रैपुरा ढाले पर एक अन्य युवक सुनील यादव 26 वर्ष पुत्र शिवशंकर यादव निवासी निरुपुर थाना हल्दी बलिया को गोली लगने से मृत्यु हो जाने से कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उनि रवि वर्मा, उनि उदय प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अरविन्द यादव एवं आरक्षी अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!