गाजीपुर मे pet की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद में पी.ई.टी. परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। सुरक्षा के चौथे स्टेप यानी आई-स्कैनर चेकिंग में योगी फोर्स ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया, मामला एवरग्रीन पब्लिक स्कूल भूतहियाटांड़ का है, जहां कक्ष संख्या 4 से संदीप कुमार नामक युवक को पकड़ा गया। संदीप, दुल्लहपुर के कोटिया गांव का रहने वाला है और वह अपने दिव्यांग छोटे भाई सौरभ प्रताप की जगह परीक्षा दे रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप तीन सुरक्षा स्टेप पार कर चुका था और परीक्षा भवन में प्रवेश कर चुका था। लेकिन चौथे स्टेप पर लगे आई-स्कैनर से उसकी असलियत सामने आ गई। फिलहाल मुन्ना भाई को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है,