गाज़ीपुर जिले में कई उर्वरक बिक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त किया गया

उर्वरक बिक्रेताओं पर चेकिंग के दौरान कमी मिलने पैर, मोहम्मदाबाद, गाजीपुर, सिरगिथा, मखदुमपुर इन सभी का लाइसेंस निरस्त किया गया,
गाजीपुर जनपद के जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी ने मुहम्मदाबाद और सैदपुर में कई उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विक्रेताओं के खिलाफ अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करना, रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड नहीं रखना शामिल है।
*निलंबित किए गए उर्वरक विक्रेता:*
– *मेसर्स त्रयंबकेश्वर ट्रेडर्स, बालापुर*: स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया।
– *मेसर्स शिवशक्ति ट्रेडर्स, बालापुर*: बिक्री रजिस्टर का अवलोकन करने से पता चला कि यह दिनांक 21.08.2025 से प्रारंभ किया गया था और पुराना रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया था।
– *मेसर्स किसान कृषि केन्द्र शहबाजकुली*: ब्लैंक रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड टंगा था, लेकिन कोई एंट्री नहीं थी और स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था।
– *मेसर्स हरिओम फर्टिलाइजर शहबाजकुली*: रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड प्रदर्शित नहीं था और बिक्री रजिस्टर नहीं बनाया गया था।
– *मेसर्स खुशबु फर्टिलाइजर, मकदूमपुर*: स्टॉक बोर्ड और बिक्री रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया।
– *मेसर्स किसान खाद भण्डार, सिरगिथा*: स्टॉक बोर्ड और बिक्री रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया।
– *मेसर्स बालाजी खाद भण्डार, मुहम्मदाबाद*: स्टॉक बोर्ड और बिक्री रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया।
इन सभी विक्रेताओं का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के थोक उर्वरक विक्रेता, फुटकर उर्वरक विक्रेता और सहकारी समितियों पर सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा