गाजीपुर के डीलिया गांव मे ट्रिपल हत्या मामले मे फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉गाजीपुर जनपद मे पुलिस ने डीलिया गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अभय ने अपने पिता शिवराम यादव, मां जमुनी देवी और बहन कुसुम देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस वारदात का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है, जहां पिता ने अपनी बेटी के नाम 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धुर जमीन लिख दी थी, जिससे अभय नाराज था।
*घटना के विवरण:*
– *हत्या का कारण*: जमीन विवाद, पिता ने अपनी बेटी के नाम कुछ जमीन लिख दी थी
– *हत्या का तरीका*: कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई
– *मृतकों की पहचान*: शिवराम यादव (65 वर्ष), उनकी पत्नी जमुनी देवी (60 वर्ष) और बेटी कुसुम देवी (36 वर्ष)
– *आरोपी*: अभय यादव, मृतक का बेटा
*पुलिस कार्रवाई:*
– *गिरफ्तारी*: आरोपी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है
– *जांच*: पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
– *पुलिस टीम*: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं